गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016

ओम जय जगदीश हरे' की रचना किसने की और कब? ओम जय जगदीश हरे की रचना किसने की और कब? ओम जय जगदीश हरे आरती गीत के रचयिता थे पं. श्रध्दाराम शर्मा फिल्लौरी। प. श्रध्दाराम शर्मा का जन्म 1837 में पंजाब के लुधियाना के पास फिल्लौर में हुआ था। 1870 में उन्होंने ओम जय जगदीश की आरती की रचना की। लगता है उन्हें जय जगदीश हरे शब्द की प्रेरणा जयदेव के गीत गोविन्द की इस पंक्ति से मिली थी प्रलयपयोधिजले धृतवानसि वेदम् ॥ विहितवहित्रचरित्रमखेदम्॥ केशवाधृतमीन शरीर जय जगदीश हरे॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें